भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित लाल किला को गौरवपूर्ण माना गया और भारत में सबसे पहला तिरंगा लाल किले पर लहराया जाता है साथ किले को देश की धरोहर माना जाता है लाल किला भारत का सबसे प्राचीन किला है जिस पर मुस्लिम शासक को अंग्रेजों तथा हिंदू तीनों द्वारा शासन किया गया लाल किले को शाहजहां ने बनवाया गया था किले के बारे में पूरे देश को बहुत ही अच्छा और देश की शान में प्रतीक माना जाता है लाल किले पर तिरंगा पीएम खुद लहराने आते हैं।
लाल किला कहाँ पर है ? | दिल्ली |
लाल किला किसने बनवाया था ? | शाहजहाँ ने |
कब बनवाया था ? | 1648 |
कारीगर कौन था ? | उस्ताद अहमद लाहौरी |
लाल किला कौन से पत्थर से बना हुआ है ? | बलुआ लाल पत्थर |
लाल किले में कितने दरवाजे हैं | 6 दरवाजे हैं |
Who established the Red fort : लाल किले की स्थापना किसने की
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले की स्थापना शाहजहां ने करवाई थी इस किले का दूसरा नाम किले-ऐ- मुबारक भी था शाहजहां ने लाल किले का निर्माण मशहूर कारीगर उस्ताद अहमद लाहौरी से करवाया था शाहजहां पहले आगरा को अपनी राजधानी बनाई थी वहाँ अधिक गर्मी होने के कारण वह परेशान हो गए थे इसलिए उन्होंने अपने मशहूर कारीगर उस्ताद अहमद लाहौरी को एक नया किला बनाने के लिए कहा गया जो लाल किला बनाया गया शाहजहां का जन्म 5 जनवरी 1592 ईस्वी में हुआ था शाहजहां के पिता का नाम अकबर ओर शाहजहा की शादी मुमताज से 1612 ईस्वी में हुई थी।
Shape of the Red fort : लाल किले की आकृति
शाहजहां ने लाल किले को यूनेस्को विश्व धरोहर के बलुआ लाल पत्थर से बनाया गया था लाल किले की अगर हम लंबाई का अनुमान लगाए तो लगभग 900 मीटर लंबा ओर चौड़ाई की बात करें तो वह लगभग साढे 550 मीटर चौड़ा है लाल किले का कुल लंबाई 2.4 किलोमीटर है यह किला शाहजहां के अब तक जितने भी किले बनाए गए उनमें सबसे आकर्षक किला एवं सबसे बड़ा किला था लाल किले के अगर हम कुल क्षेत्रफल देखें तो लगभग 254.67 एकड़ क्षेत्रफल है उन्होने बहुत सारे महल मस्जिद दीवाने आम दीवाने खास बनाए ओर लाल किले की यमुना की दीवार की ऊंचाई लगभग 60 फीट वह सामने की दीवार 110 फीट ऊंची हैं।
When was the Red fort built : लाल किला कब बनाया गया
शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा को 1638 ईस्वी में बदलकर दिल्ली कर दी गई थी 1638 ईस्वी में शाहजहां ने अपने मशहूर कारीगर उस्ताद अहमद लाहौरी को लाल किले की स्थापना रखने को कहा था 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद लाल किला बनकर तैयार हुआ था लाल किले में लाल बलुआ पत्थर इस्तेमाल किए गए हैं यह पूरी तरह से लाल होने के कारण से लाल किला कहा जाता है लाल किले का पूरा संपूर्ण निर्माण 1648 में हुआ था यह देखने में बहुत ही बडा एवं सुंदर प्रतीत होता है लाल किले को देश की आन बान का प्रतीक माना जाता है लाल किले में वर्तमान में हर समय पुलिस एवं आर्मी तैनात रहती है।
What is there in the Red fort : लाल किले में क्या-क्या है
लाल किले के छह दरवाजे अर्थात लाल किले छह दिशाओं में यमुना नदी के किनारे बनाया गया है जो बहुत ही सुंदर प्रतीत होता है एक सलीमगढ़ भी बनाया गया यह सलीम सूरी ने बनाया था शेर शाह के पुत्र थे लाल किला और सलीमगढ़ को जोड़ने के लिए पुल भी बनाया गया जो 1946 में बनाया गया दिल्ली का पुराना नाम शाहजहाबाद था इसमें मुख्ता लाहौरी गेट था जो लोहे का बना था लाहौरी गेट को लाहौरी नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह लाहौर की दिशा की ओर बनाया गया था लाहौर गेट के दोनों तरफ दो बड़े विशाल हाथी बनाया गया था दक्षिण में दिल्ली द्वारा बनाया जिससे जमा मस्जिद जाने का रास्ता हैं जिससे शाहजहां रोज इस दरवाजे से नमाज पढ़ने जाते थे लाहौरी गेट के आगे निकलते ही चांदनी चौक आता है जिसमें एक छत बाजार भी था इस बाजार में मार्केटिंग का काम केवल महिलाएं करती थी।
इसमें पुरुष का जाना सख्त मना था उन्हें महिलाओं के हर सामान जरूर मिलता था उनके लिए जेवरात कपड़े हर वस्तु उपलब्ध कराई गई थी लाल किले में दीवाने-ऐ-आम भी बनाया गया था जिसकी लंबाई 80 फीट 40 फिट थी इसमें लाल खंबे का इस्तेमाल किया गया था इसमें 8 फुट सिंहासन भी स्थित था जो संगमरमर का बना था नीचे 3 फीट ऊंचाई पर एक और संगमरमर का पत्थर था जिस पर वजीर बैठता था कुछ ही दूरी पर नौबत खाना भी बनाया गया जिसके बीच में एक नहर भी बहा करती थी इसमें रंग महल भी बनाया गया था जो पूरा संगमरमर के पत्थर बना हुआ है इसमें कुछ दूरी पर मोती महल भी बनाया गया था।
Why is the tricolor hoisted only at the Red fort : लाल किले पर ही तिरंगा क्यों फहराया जाता है
भारत की राजधानी में बनाया गया लाल किला प्राचीन समय से सत्ता केन्द्र रह रहा है मराठों ने आक्रमण किया तो दिल्ली को ही केंद्र बिंदु माना और अंग्रेजों ने भी अगर देश को लूटने चाहा तो वह दिल्ली से ही शुरुआत की थी दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है अंग्रेजों के अधीन होने के कारण जब देश आजाद हुआ तो जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम तिरंगा लाल किले पर लहराया था जो प्रथा आज भी चली आ रही है वर्तमान समय में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले पर सर्वप्रथम तिरंगा फहराकर लाल किले को देश का धरोहर बनाते हैं।
Red fort opening hours : लाल किले का खुलने का समय
लाल किला पर्यटकों के लिए खोला गया है लाल किला को विदेशी पर्यटक भी देखने के लिए आते हैं इसमें देखने के लिए एक म्यूजियम और बहुत ही अच्छी-अच्छी इमारतें बनी हुई है और इसका खुलने समय 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक का है लाल किले में सोमवार के अलावा सभी दिन घूम जा सकता है घूमने के लिए टिकट लगती है जिसकी रेट ₹80 रहती है यहाँ घूमने का सही समय लगभग अक्टूबर से फरवरी तक का रहता है अच्छे मौसम की वजह से लाल किला देखने में बहुत ही अच्छा ओर सुंदर दिखता है।
Who is the owner of Red fort : लाल किले का मालिक कौन है
अगर पुराने जमाने की बात करें तो लाल किले का मालिक शाहजहां था वर्तमान में लाल किले का मालिक पर्यटक विभाग ओर अधिकार डालमिया ग्रुप को दिया गया इसी ग्रुप द्वारा लाल किले की देखरेख की जाती है इस ग्रुप द्वारा लाल किले में साफ सफाई प्रकाश सुरक्षा का प्रबंध किया गया है।
Political significance of Red fort : लाल किले का राजनीतिक महत्व
अगर देखा जाए तो लाल किले पर शुरू से ही राजनीतिक महत्व रहता है क्योंकि शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा से हटकर दिल्ली कर ली गई थी शाहजहां ने अपनी सत्ता का केंद्र लाल किला को मना उन्होंने कई बड़े फैसले लाल किले के दीवाने-ऐ-आम में बैठकर लिए हैं अगर बात मराठाओं की करें तो उन्हें भी लाल किला ही चाहिए था उन्हें पूरे देश में राज करने के लिए लाल किले पर अपना अधिकार चाहिए था अंग्रेजों ने अगर सबसे अधिक लूट तो वह लाल किला था हमारा मसूर कोहिनूर हीरा भी लाल किले से ही लिया गया था मुगल बादशाह अंतिम सम्राट बहादुर शाह जफर की सुनवाई भी लाल किले में हुई थी।
Some mein points about Red fort : लाल किले की कुछ मुख्य बातें
- वर्तमान में लाल किले का अधिकार डालमिया ग्रुप है
- वर्तमान में उसका मालिक परिवहन विभाग पर्यटक विभाग
- लाल किला देश की आन बान शान है
- लाल किले पर सबसे पहला तिरंगा फहराया जाता है
- लाल किले मे घूमने के लिए टिकट की रेट ₹80 है
- लाल किला खुलने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम को 4:30 बजे तक खुला रहता है
- लाल किले पर हर वक्त पुलिस एवं फौजी हथियार के साथ तैनात रहते हैं
- लाल किले से देश को आर्थिक सहायता अच्छी मिलती है
- 2007 ईस्वी में यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में लाल किले को शामिल किया गया था।
FAQ लाल किले को लेकर पूछे गए सवाल जवाब
लाल किले का पहला मालिक कौन था
भारत देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले की स्थापना शाहजहाँ ने 17वीं शताब्दी में करवाई थी।
लाल किले में टिकट कितने रुपये की लगती है ?
लाल किले मे भारतवासियों के लिए ₹35 और विदेशी नागरिकों के लिए ₹550 रुपये की टिकट लगती है।