Neem Karoli Baba Mandir: नीम करौली बाबा मंदिर का चमत्कार जानिए

Neem Karoli Baba Mandir: जय श्रीराम जय बजरंग बली नीम करौली बाबा मंदिर जहाँ पर बालाजी महाराज की पूजा की जाती है नीम करौली बाबा के नाम से तो वहाँ पर एक आश्रम बना हुआ है। जहाँ श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने की अर्जी लगाते हैं दोस्त उतराखंड के नैनीताल से कुछ ही दूर पर पहाड़ों के बीच में निम करौली बाबा का मंदिर बनाया हुआ है। जहाँ पर नीम करौली बाबा का मंदिर बना हुआ है वहाँ पर कैंची के आकार में एक पहाड़ स्थित है जिसकी वजह से नीम करौली बाबा मंदिर और आश्रम को कैंची दाम के नाम से भी श्रद्धालु जानते हैं।

नीम करौली बाबा का चमत्कार इतना बड़ा कि अमेरिका से Apple के मालिक गूगल के CEO कैंची धाम बाबा नीम करौली के मंदिर आकर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं। नीम करौली बाबा मंदिर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में जाना जाता है, भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली भी नीम करौली बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे।

Neem Karoli Baba Mandir

नीम करौली बाबा की मृत्यु होने के बाद भी कैंची धाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कई बार दर्शन दे चुके हैं, नीम करौली बाबा बचपन से ही बालाजी महाराज की सेवा करते और दिन भर पूजा पाठ में लगे रहते थे।लेकिन नीम करौली बाबा ने जब अपना घर त्याग करके संन्यासी बाबा बनने का निर्णय लिया था तो उन्होंने गुजरात में जाकर समुंदर के किनारे ध्यान लगाकर भक्ति में अपने मन को शांत किया और कुछ सालों बाद उत्तराखंड के नैनीताल से 13 किलोमीटर दूर कैंची धाम में पर आकर अपना एक आश्रम बनाने का विचार बनाया।

Neem Katoli Baba Mandir कहाँ पर है?

नीम करौली बाबा का मंदिर उत्तराखंड के कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित है। यह जो पहाड़ियाँ है उनको देखने में लोगों को कैंची का आकार नज़र आता है और यहीं पर नीम करौली बाबा का आश्रम और बालाजी महाराज का मंदिर बना हुआ हैं. नीम करौली बाबा प्राचीन मंदिर की हम बात करें तो जून 1964 में बनाया गया था। यह उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल से 38 किलोमीटर दूरी पर बनाया गया हैं.

पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहाँ का मौसम अच्छा रहता है इसी वजह से दिन में सैकड़ों लोग नीम करौली बाबा मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्ज़ी भी लगाते हैं। और श्रद्धालु रात भर वहाँ पर रूकते हैं मंदिर और आश्रम में रूकना सभी के लिए बिलकुल फ़्री है लेकिन वहाँ पर रूकने वाले लोग सुबह शाम हनुमान आरती और नीम करौली बाबा आरती में भाग लेते हैं।

नीम करौली बाबा मंदिर ओर कैंची धाम का चमत्कार किया है

नीम करौली बाबा पूरे भारत भर का भ्रमण करके कैंची गाँव के श्री पूर्णानंद जी महाराज इससे मिलकर उनको 20 साल पहले की मुलाक़ात याद दिलायी और और आस पास की जगहों के बारे में चर्चा करने लगे फिर नीम करौली बाबा ने बताया कि मेरे को ऐसे गाँव में कैंप से के आकार में बनी पहाड़ी के ऊपर एक मंदिर का निर्माण करवाना है जहाँ पहले से ही साधु प्रेमी बाबा और सोमबरी महाराज रहते थे।

सबसे पहले नीम करौली बाबा ने वहाँ पर एक चबूतरा बनाने को बोला उसके बाद बाबा पहाड़ी पर रहते और बालाजी महाराज की पूजा करते करते कुछ दिन पश्चात बालाजी महाराज का मंदिर बनवा कर पूजा करने लगे। हनुमान मंदिर चबूतरे के ऊपर बनाया गया है और आज के समय में देश-विदेशों से लोग बार दर्शन करने और भजन कीर्तन सुनने के लिए आते हैं।

15 जून के दिन में हर साल प्रतिष्ठा दिवस मनाए जाती है क्यों के नियम करौली बाबा जी ने मंदिर का निर्माण इसी दिन किया था। इस दिन यहाँ पर बहुत बड़ा भंडारा लगता है और दुनिया के कोने-कोने से यहाँ पर लोग नीम करौली बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं।

Neem Karoli Baba Mandir कहाँ स्थित है

नीम करौली बाबा मंदिर भारत देश के उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल से 38 किलोमीटर दूर कैंची के आकार में ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। यहाँ पर नीम करौली बाबा का आश्रम बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ हनुमानजी का विशाल मंदिर बनाया गया है जहाँ बालाजी महाराज के दर्शन करने और नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेने दिन में सैंकड़ो और हजारों लोग आते हैं।

Leave a Comment