Statue of Liberty Us: फ्रांस ने अमेरिका को दिया तोहफा स्टैचू ऑफ लिबर्टी

Statue Of Liberty Us: नमस्कार दोस्तों अमेरिका में स्थित स्टेचू ऑफ लिबर्टी का निर्माण 28 अक्टूबर 1886 में फ्रांस के कुछ कारीगरों द्वारा किया गया था। यह बहुत लंबे समय तक अपनी पहचान दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति के रूप में रखने वाली Statue Of Liberty फ्रांस के द्वारा अमेरिका को भेंट की गई है, इस बात से यह निश्चित होता है कि फ्रांस और अमेरिका के बीच का एक गहरी दोस्ती है। ईसी दोस्ती को कायम रखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड को 2.50 लाख US डॉलर की लागत से बनी Statue Of Liberty गिफ्ट की थी।

इस प्रतिमा के हाथ में बने नोटबुक के अंदर 4 जुलाई 1776 का इतिहास दर्ज है, इसी दिन अमेरिका को आज़ादी मिली थी जब अमेरिका अपनी 100वीं आजादी दिवस मना रहा था उसी दिन फ्रांस ने इस प्रतिमा को सौंपने का निर्णय लिया। वैसे तो इस मूर्ति को अमेरिका और फ्रांस दोनों ने मिलकर बनाया था लेकिन अमेरिका का काम सिर्फ फाउंडेशन बनना था और फ्रांस का काम इस मूर्ति का पूरा निर्माण करना।

इसको डिजाइन करने वाला व्यक्ति फ्रेडरिक जो उस समय के एक शानदार मूर्तिकार के रूप में जाने जाते थे, Statue Of Liberty को तैयार करने में करीब 9 साल का समय लगा था जिसको पूरे ताम्बे से बनाया गया इस मूर्ति का वजन कुल 225 टन है।

स्टेचू ऑफ लिबर्टी अमेरिका की आजादी का प्रतीक है

Statue Of Liberty के हाथ में जो आप लोगों को बुक दिखाई देती है, उसी नोटबुक में अमेरिका की एक महत्वपूर्ण तारीख छिपी हुई है यह तारीख जब अमेरिका आजाद हुआ था उस दिन की है, 4 जुलाई 1776 के दिन अमेरिका को आजादी मिली थी और जब अमेरिका को आजाद हुए पूरे सौ वर्ष हो गए थे और अमेरिका अपनी आजादी की खुशियाँ मना रहा था

Statue Of Liberty

उसे दिन फ्रांस ने यह निर्णय लिया कि आज के दिन इस मूर्ति को अमेरिका भेजी जाएगी लेकिन इतनी बड़ी मूर्ति होने के कारण इतनी आसानी से फ्रांस से अमेरिका नहीं जा सकती, इसलिए इस मूर्ति के अलग-अलग में 350 हिस्से करके 214 बक्सों में भरके युद्धपोल आइसेर की मदद से फ्रांस से अमेरिका भेजा गया था।

स्टेचू ऑफ लिबर्टी के अंदर कितनी सीडियां है ?

स्टेचू ऑफ लिबर्टी की ऊँचाई 151 फुट ओर चौड़ाई 13.7 फुट वहीं दूसरी तरफ से बाएँ हाथ में मौजूदा नोटबुक की लंबाई की हम बात करें तो 23.7 फुट और चौड़ाई 13.7 फुट है। इस मूर्ति के बाएँ हाथ में मौजूदा नोटबुक पर अमेरिका की आजादी की तारीख 7 जुलाई 1776 लिखी हुई हैं, मूर्ति के जमीनी स्तर से लेकर मुकुट तक पहुँचने के लिए 354 सीढ़ियाँ बनी हुई है। मुकुट तक जाने के लिए दस-दस के समूह में जाने की इजाजत मिलती है,

मूर्ति के नीचे बनी चौकी और आधारशिला को मिलाकर इसके कुल ऊँचाई 305 फुट है।

Statue Of Liberty को देखने के लिए दुनिया भर से पंद्रह बीस हजार व्यक्ति प्रतिदिन पहुँचते हैं, वहीं हम इस मूर्ति के अंदर जाने की बात करें तो अमेरिका सरकार की ओर से अधिकतम 240 लोगों को अनुमति दी जाती है।स्टेचू ऑफ लिबर्टी आप पुराना नाम बेडलो था। उसके बाद अमेरिका सरकार ने इसे 1924 में राष्ट्रीय स्मारक घोषित करके इस प्रतिमा का नाम बदलकर लिबर्टी कर दिया था, आज के समय में इस मूर्ति को लोग स्टेचू ऑफ लिबर्टी के नाम से जानते हैं।

Statue Of Liberty Tickets

यदि आप अमेरिका में स्थित Statue Of Liberty घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको वहाँ की टिकट के बारे में जानना बेहद जरूरी है यहाँ घूमने जा रहे हैं तो आपको हम बता दें कि इसमें घूमने की अलग-अलग प्रकार के यहाँ टिकटें प्राप्त की जा सकती है जैसे यदि कोई 13 साल से छोटा बच्चा है तो उसके लिए अलग टिकट लगने वाली है वहीं हम बात करें 18 साल से अधिक उम्र व्यक्ति की तो उसकी टिकट रेट अलग होने वाली है तो चलिए जानते हैं टिकट रेट के बारे में स्टेचू ऑफ लिबर्टी की टिकट रेट क्या हैं:

  • बच्चों की टिकट रेट $12.30 US डॉलर हैं।
  • वयस्क व्यक्ति की टिकट रेट $24.80 US डॉलर लगने वाली हैं।
  • वही हम बात करें वरिष्ठ व्यक्तियों की तो उनकी टिकट रेट $18.30 US डॉलर लगेगी।

कुछ इस प्रकार टिकट रेट Statue Of Liberty मैं जाने के लिए लगती है।

Statue Of Liberty Lightning

स्टेचू ऑफ लिबर्टी ताम्बे के धातु से बना हुआ मूर्ति होने की वजह से और इसकी ऊँचाई ज़्यादा होने की वजह से साल में कई बार आकाशीय बिजली गिरती है देखा जाए तो अभी तक इस मूर्ति पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है एक वायरल फोटो में मूर्ति के एक हाथ पर गिरती दिखाई दे रही है।

Statue Of Liberty Lightning

बारिश के मौसम में ऐसा नज़ारा बहुत बार देखने को मिलता है जहाँ स्टेचू ऑफ लिबर्टी के ऊपर आकाशीय बिजली चमकती और गिरती है कई बार इस मूर्ति के पास में भी बिजली गिरने की फोटो खींची गई है। हम आपको बता दें कि यह कोई एक बार की बात नहीं ऐसा अनगिनत बार हो चुका है।

स्टेचू ऑफ लिबर्टी पर आकाशीय बिजली क्यो गिरती है ?

  • Statue Of Liberty ताम्बे से बनी हुई मूर्ति होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा होती है।
  • इस मूर्ति की उंचाई ज्यादा होने की वजह से भी आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा बनी रहती है।
  • इसमें लगे भिन्न-भिन्न प्रकार के धातुओं की वजह से ज्यादातर बिजली गिरती है।

स्टेचू ऑफ लिबर्टी किस देश में है ?

फ्रांस के कारीगरों द्वारा बनायी गई ताम्बे से भरपूर Statue Of Liberty आज के समय में अमेरिका के एक न्यूयॉर्क नाम के शहर में स्थित है। अमेरिकी क्रांति के समय में फ्रांस और अमेरिका के बीच में होने वाले गठबंधन को याद रखने के लिए फ्रांस ने अमेरिका को स्टेचू ऑफ लिबर्टी जैसी यादगार मूर्ति को Gift किया था। यह मूर्ति अब न्यूयॉर्क हार्बर में लिबर्टी दीप पर खडी पाई जाती हैं।

Statue Of Liberty Height

अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क हार्बर में खड़ी स्टेचू ऑफ लिबर्टी की ऊँचाई 151 फुट वहीं हम बात करें मूर्ति के नीचे बनायी गई चौकी और आधारशिला मूर्ति की टोटल ऊँचाई की तो 305 फुट है।

इसे भी पढ़ें: बिजली महादेव मंदिर कुल्लू मनाली भारत

Leave a Comment