जय श्री खाटू श्याम जी की दोस्तों खाटू एक गाँव है। जो जयपुर के पास और जो सीकर जिले की देखभाल में आता है, जहाँ पर हमारे बाबा श्री श्याम जी विराजमान है। श्याम बाबा को आज के समय में पूरी दुनिया में पूजा जाता है, और श्याम बाबा को हमेशा खाटू गाँव के नाम के साथ पुकारा जाता है। आज के युग में खाटू श्याम जी महाराज के दर्शन करने के लिए भारत के हर एक कोने से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। जिनकी संख्या हर साल बढ़ती रहती हैं, वैसे तो खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए लोग बाग कई सालों से आ रहे हैं लेकिन असली कहानी तो तब शुरू होती है जब हमारे भारत में एक महामारी आती हैं।
इस महामारी के पहले खाटू श्याम जी महाराज का मंदिर एक साधारण सा मंदिर था, और उसके बाद जैसे-जैसे श्रद्धालु आने शुरू हुए वैसे ही खाटू श्याम जी का मंदिर बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध और विशाल मंदिर बन गया। वैसे तो खाटू श्याम जी महाराज को वरदान मिला हुआ है, कि आपको कलियुग में पूजा जाएगा कलियुग का तो पता नहीं लेकिन आज के समय में भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन करने के लिए खाटू श्यामजी पधारते हैं, और बाबा जी का आशीर्वाद लेकर जाते हैं।
और साथ ही मंदिर के पुजारी एवं मंदिर के हित में कार्यकर्ता अपनी भूमिका अच्छे से निभा कर मंदिर की देखभाल और सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं मंदिर की सजावट आपको हर समय देखने को मिलेगी और साथ ही श्याम बाबा की मूर्ति के वस्त्र बार-बार बदले जाते हैं जिससे आने वाले श्रद्धालु जब बाबा जी के दर्शन करते हैं तो उनको मूर्ति में खाटू श्याम जी दिखाई देते हैं।
Where is The Temple Of Khatu Shyam Ji ( खाटू श्याम जी का मंदिर कहाँ पर स्थित है )
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा राजस्थान के रिंग्स जिले में विराजमान है जो राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीबन 75 KM है और सीकर से 112 KM की दूरी पर स्थित है। खाटू श्याम जी के मंदिर जाने के लिए आपको हाईवे रिंग्स मोड़ पर उतरना होगा यदि आप बस के द्वारा आते हैं तो और यदि आप रेल गाड़ी से आएँगे तो रिंग्स के रेलवे स्टेशन पर आपको उतरकर वहाँ से टैक्सी पकडकर जाना होगा जिसकी दूरी 15-20 किलोमीटर की होने वाली हैं।
Khatu Shyam Ji Temple Opening Hours : खाटू श्याम जी मंदिर खुलने का समय क्या हैं ?
यदि आपको राजस्थान आकर रिंग्स में बैठे बाबा खाटू श्याम जी के चरणों में भोग लगाना है और उनके दर्शन करना है तो आपको आने से पहले मंदिर खुलने के समय को लेकर सचेत रहना पड़ेगा क्योंकि:-
- मंदिर खुलने का समय सुबह 4 बजे का हैं
- फिर पूरे दिन तक मंदिर खुला ही रहता हैं
- रात्रि 12 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं
- और जब समय होता है मेला लगने का उस समय मंदिर पूरी रात खुला रहता हैं।
- और बाकी दिन में मंदिर बंद रहने का मतलब ये हो सकता है कि मंदिर में कोई कार्य चल रहा है इसी कारण मंदिर बंद रह सकता है
- अन्य कोई भी कारण होता है तो मंदिर के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट डाल कर पुजारियों द्वारा बताया जाता है कि कल मंदिर नहीं खुलेगा
- बाबा के श्रद्धालुओं की संख्या यदि बढ़ जाती हैं दर्शन करने के लिए तो मंदिर का समय बदला जा सकता है।
What Is The Real Name Of Khatu Shyam Ji : खाटू श्याम जी का वास्तविक नाम क्या है ?
What is The Real Name Of Khatu Shyam Ji : जिन श्याम बाबा को आज हम खाटू श्याम जी के नाम से जानते हैं जिनका वास्तविक नाम भीम पुत्र बर्बरीक है. जब महाभारत हुई तब श्याम बाबा का सर राजस्थान मैं स्थित खाटू नगर में रख दिया था इसलिए बर्बरीक जी का नाम खाटू श्याम बाबा प्रसिद्ध हो गया वर्तमान में खाटू श्याम जी सीकर जिले की रिंग्स मोड़ के नाम से भी जाने जाते हैं।
रिंग्स मोड़ से 20 किलोमीटर चलने के बाद खाटू गाँव आता है वहाँ पर श्याम बाबा विराजमान है आज के समय में बाबा को अनेक नाम से पुकारा जाता है क्योंकि भारतवासियों का विश्वास एकमात्र स्थान खाटू बना हुआ है, और लोगबाग बाबा को खाटू वाले हारे के सारे ऐसे ही भिन्न-भिन्न प्रकार के नामों से पुकारते हैं
Where Was Khatu Shyam Ji Born ( खाटू श्याम जी का जन्म कहाँ पर हुआ था )
खाटू श्याम जी महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के मनौना गाँव हुआ था यहाँ पर भी श्याम बाबा का विशाल मंदिर बनाया गया है काफी ज़्यादा श्रद्धालु यहाँ पर श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं।
Salasar To Khatu Shyam Ji : सालासर से खाटू श्याम जी कितनी दूरी पर है
राजस्थान के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर शहर सालासर से खाटू श्याम बाबा के मंदिर की दूरी 90 किलोमीटर की है। और रास्ते पर निर्धारित रहता है थोड़ा बहुत ऊपर नीचे भी किलोमीटर हो सकता है क्योंकि सालासर से खाटू श्याम जी जाने के लिए अनेक रास्ते बनाए गए हैं। और यदि आपको सालासर से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल जाना है तो पैदल मार्ग में आपको शॉर्टकट रास्ते भी मिल जाते हैं।
यदि आप अपनी पर्सनल कार से जाते हैं तो आपको करीबन 2 घंटे लगने वाले हैं अभी इसमें आप देख सकते हैं 20 घंटे से ज़्यादा का समय बताया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में राजस्थान के कोने-कोने में बारिश हो रही है इसलिए रास्ते खराब होने के कारण ज़्यादा समय लग सकता है।
What is The Famous Thing About Khatu Shyam Ji : खाटू श्याम जी की मशहूर चीज क्या है ?
राजस्थान में जयपुर और सीकर के बीच में खाटू श्याम जी नाम से पुकारे जाने वाले गाँव में दुनिया भर में प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा जी का मंदिर खाटू में स्थित है, खाटू श्याम जी आने वाले ज़्यादातर लोग श्याम बाबा के दर्शन करके ही जाते हैं यह मंदिर खाटू श्याम जी का मशहूर मंदिर है। और साथ ही खाटू आने वाले लोग गोल्डन वॉटर पार्क में स्विमिंग का मजा लेकर जरूर जाते हैं यह भी हमारे भारत देश में मशहूर माना जाता हैं जो की खाटू श्याम बाबा के मंदिर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
आप यदि श्याम बाबा जी के दर्शन करने आए हैं और उसके बाद आपके पास घूमने का समय है तो आप गोल्डन वॉटर पार्क में 400 रुपये की टिकट लेकर पूरे दिन तक आनंद ले सकते हो खाटू श्याम जी वॉटर पार्क में महीने के लाखों लोग स्विमिंग करने और अपने मन को आनंदिता की और बढ़ाने के लिए आते हैं खाटू श्याम जी की प्रसिद्ध चीजो में से गोल्डन वॉटर पार्क खाटू श्याम जी एक है।
Which Flower Does Khatu Shyam Ji Like : खाटू श्याम जी को कौन सा फूल चढ़ाया जाता है
खाटू श्याम जी के बचपन की बात है जब बर्बरीक यानी श्याम बाबा नन्हें मुन्ने थे उस टाइम नजदीक में ही एक गुलाब का बगीचा हुआ करता था बर्बरीक ज़्यादातर समय बगीचे में ही बिताया करते थे और साथ ही उन्हें गुलाब के फूलों के साथ खेलना बेहद पसंद था तब से लेकर आज तक श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर में गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं और साथ ही गुलाब से बना इत्र भी श्याम बाबा को चढ़ाया जाता है।
खाटू श्याम जी में रुकने की क्या व्यवस्था है – What Are The Arrangements For Staying At Khatu Shyam Ji
आपको खाटूश्यामजी आना है तो आप बेफिक्र होकर आइए यदि आप यहाँ पर रुकना चाहते हैं तो सबसे पहले तो मंदिर कमेटी की तरफ से धर्म साला बनाई गई है जिनमें आप आसानी से ₹100-200/- रुपये देकर रात भर के लिए रोक सकते हो, और साथ ही आपको खाटू श्याम जी में अनेक प्रकार के रेस्टोरेंट भी रूकने के लिए मिल जाएंगे, और साथ ही आपको सुध खाना ओर देसी खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पर रही ही उपलब्ध मिल जाएगा रूकने के लिए होटल और धर्म साला बहुत ज़्यादा संख्या में देखने को में मिलती है।
कम पैसों में आप आसानी से रात भर के लिए रूक सकते हैं और साथ ही किफायती दामों पर आपको खाना खाने को मिल जाता है खाने की कीमत आपके स्वाद के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की मिल जाएगी और साथ ही होटल्स के रूम भी आपको अलग-अलग तरीके के मिल जाएंगे जिनका किराया 800 रुपये से लेकर अधिकतम कितना भी जा सकता है।
खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए शुभ दिन कौनसा है ?
वैसे तो आपका जब मन चाहे आप जाकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं लेकिन फाल्गुन माह कि शुल्क पक्ष की एकादशी तिथि के दिन दर्शन करना बेहद फलदायी माना जाता है। और वैसे तो हर महीने की ग्यारहस के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है खाटूश्याम जी के मंदिर में इस दिन श्याम जी के दर्शन करने के लिए सबसे ज़्यादा श्रद्धालु आते हैं।
खाटू श्याम जी का जन्मदिन कब आता है : When Does Khatu Shyam Ji Birthday Come ?
कथाओं के अनुसार जब श्री कृष्ण भगवान ने बर्बरीक को श्याम का अवतार प्राप्त कराया था उस दिन फागुन महीने की शुल्क पक्ष एकादशी तिथि थी फागुन महीने में खाटू श्याम जी में सबसे विशाल मेला भरा जाता है और यहाँ पर लाखों करोड़ों श्रद्धालु बाबा जी के यहाँ मत्था टेकने आते हैं।बहुत सालों से खाटू श्याम जी का जन्मदिन एकादशी के दिन मनाया जाता है
जन्मस्थान | मनौना, उत्तर प्रदेश |
मंदिर कहाँ पर है | खाटू श्याम जी राजस्थान में स्थित है |
जन्मदिन | फागुन महीना की शुल्क पक्ष की एकादशी |
विशाल मेला | फागुन महीने में भरा जाता है |
1 thought on “Khatu Syam Ji Temple || खाटू श्याम जी मंदिर और बाबा की सम्पूर्ण जानकारी, देखिए”